इस Rakhi बोरिंग ऑउटफिट को करें ट्रेंडिंग से रिप्लेस

By Editorji News Desk
Published on | Aug 23, 2023

अनारकली सूट

अनारकली सूट पहनने में हल्के होते हैं और दिखने में हेवी लगते हैं. इसे आप सिंपल ज्वेलरी के साथ पहन सकते हैं.

Image Credit: Instagram

कलरफुल एम्ब्रायडरी सूट

अगर आपको कुछ कलरफुल पहनना पसंद है तो आप ऐसा कुछ ऑरेंज और सफ़ेद का कॉम्बो पहन सकते हैं.

Image Credit: Instagram

साड़ी

साड़ी आपको सबसे हटकर और एलिगेंट लुक देती है आप सिंपल स्टाइल में पोनी बनाकर साड़ी पहन सकते हैं.

Image Credit: Instagram

को-ऑर्ड सेट

को-ऑर्ड सेट पहनने में सबसे सिंपल होता है और इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है.

Image Credit: Instagram

फ्लोरल ड्रेस

आप फ्लोरल या कोई भी हल्की सी ड्रेस भी राखी के दिन पहन सकते हैं इसमें फोटोज़ भी बहुत अच्छी आती हैं.

Image Credit: Instagram

सलवार सूट

अगर आप राखी वाले दिन ट्रेवल करके कहीं जा रहे हैं तो सलवार सूट सबसे ज़्यादा आरामदायक होता है.

Image Credit: Instagram

व्हाइट सूट

अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप सिंपल व्हाइट सूट पहन सकते हैं. सफ़ेद रंग हर किसी पर खिलता है और अच्छा दिखता है.

Image Credit: Instagram Rakhi Gift Ideas