Raw Vegetables: इन 8 सब्ज़ियों को बिना पकाए खाना है बेहतर

By Editorji News Desk
Published on | Aug 07, 2023

खीरा

खीरा बहुत रिफ्रेशिंग होता है और इन्हें आप रोज़ाना सलाद के रूप में खा सकते हैं.

बेल पेपर

बेल पेपर या शिमला मिर्च सलाद और सैंडविच के लिए एकदम परफेक्ट होते हैं. आप रेड, येलो और ग्रीन तीनों को कच्चा खा सकते हैं.

टमाटर

टमाटर को तो आप बर्गर, सैंडविच और सलाद में कच्चा खाते ही हैं और इसके कई हेल्थ बेनिफिट्स होते हैं.

मूली

मूली को भी आप चलते फिरते डायरेक्ट खा सकते हैं. इसे भी बिना पकाए खाना है बेहतर.

ब्रोकली

ब्रोकली पोषक तत्व से भरपूर होती है और इसे आप कच्चा ही हमस के साथ या फिर हल्का सा सॉटे कर के खा सकते हैं.

पालक

पालक को धोकर आप सीधा किसी भी जूस या स्मूथी में डाल सकते हैं

गाजर

गाजर का हल्का सा स्वीट टेस्ट काफी लोगों को पसंद होता है और आप इसे सलाद के अलावा ऐसे भी खा सकते हैं.

चुकंदर

चुकंदर भी सलाद में खूब इस्तेमाल किया जाता है और इसको खाने से आपका ख़ून बढ़ता है.

Breakfast Ideas