पोहा कई लोगों का पसंदीदा ब्रेकफास्ट है और इसे बनाने में बहुत कम समय लगता है.
अगर आपको थोड़ा हैवी ब्रेकफास्ट खाने का मन है तो आप बेसन और मसाले मिलाकर चीला बना सकते हैं.
अगर आपको कुछ हेल्दी खाना है तो आप दही या फिर मिल्क के साथ म्यूसली खा सकते हैं. इसमें आप कुछ ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकते हैं.
प्रोटीन रिच ब्रेकफास्ट के लिए सबसे बेस्ट ऑमलेट होता है. यह नॉन-वेजीटेरियन के लिए अच्छा और चटपटा ब्रेकफास्ट ऑप्शन होता है
अगर आप हेल्दी और टेस्टी खाने के मूड में हैं तो आप आलू या वेजिटेबल का सैंडविच भी बना सकते हैं.
वर्मिसिली जिसे हम सेवइयां भी कहते हैं, इसे आप अपनी पसंद की सब्ज़ियां जैसे शिमलामिर्च, कॉर्न, गाजर डालकर बना सकते हैं
उपमा और वर्मिसिली बनाने का तरीका एक ही है बस इसमें टेस्ट का फर्क होता है. उपमा की तरह आप नमकीन दलिया भी बना सकते हैं.