Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ऐसे नजर आए सितारे

By Editorji News Desk
Published on | Jan 22, 2024

कंगना रनौत

कंगना रनौत समारोह में बेज कलर की सड़ी और रेड ब्लाउज में नजर आईं साथ में उन्होंने रेड शॉल भी कैरी किया और ग्रीन नेकलेस से लुक पूरा किया.

Image Credit: X

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

रणबीर सफेद रंग के धोती-कुर्ता और शॉल में नजर आए तो वहीं आलिया सीग्रीन कलर की साड़ी पहने और शॉल केरी किए दिखाई दीं.

Image Credit: X

कटरीना कैफ और विक्की कौशल

समारोह के लिए कटरीना ने गोल्डन कलर की साड़ी चुनीं और विक्की कौशल क्रीम कलर के लिए कुर्ते और चुड़ीदार में नजर आए.

Image Credit: X

माधुरी दीक्षित और डॉक्टर नेने

माधुरी दीक्षित अयोध्या में पीले रंग की खूबसूरत साड़ी में नजर आईं तो वहीं उनके पति डॉक्टर नेने मरून कलर के कुर्ते पजामे में नजर आए.

Image Credit: X

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना बेज कलर के कुर्ता पजामा और जैकेट पहने नजर आएं. साथ ही उन्होंने शॉल भी कैरी किया.

Image Credit: X

जैकी श्रॉफ

जैकी श्रॉफ सफेद रंग के कुर्ते पजामे में नजर आएं और साथ में उन्होंने लाल रंग का मफलर भी डाला.

Image Credit: X

रोहित शेट्टी

रोहित शेट्टी समारोह में सफेद कुर्ते पजामे और ग्रे कलर की जैकेट में नजर आए.

Image Credit: X

राम चरण

राम चरण भी समारोह में बेज और सफेद कलर के कुर्ते पजामे में पहुंचे.

Image Credit: X