Puja At Home: घर पर इस तरह करें भगवान राम की पूजा

By Editorji News Desk
Published on | Jan 21, 2024

भगवान राम की पूजा कैसे करें?

कल राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह है. अगर आप इस भव्य उत्सव में शामिल नहीं हो सकते हैं, तो घर पर ही श्रीराम की पूजा कर सकते हैं.

नहाएं

इस दिन सुबह उठकर सबसे पहले नहाएं और फिर साफ-सुथरे कपड़े पहनें.

गंगाजल छिड़कें

अब अपने घर में गंगाजल छिड़कें. खासतौर पर उस जगह जहां, भगवान श्री राम की तस्वीर या मूर्ति रखनी है.

पटरे पर बिछाएं लाल कपड़ा

एक पटरे पर लाल कपड़ा बिछा लें. अब इसके ऊपर राम भगवान राम की तस्वीर रखें. श्री राम के साथ माता सीता और हनुमान की तस्वीर रखना न भूलें.

सुपारी अर्पित करें

सबसे पहले श्री राम को पंचामृत, घी और गंगाजल अर्पित करें. इसके बाद भगवान राम को अक्षत, पान का पत्ता और सुपारी चढ़ाएं.

आरती करें

अब राम भगवान की आरती करें. आरती की थाली में धूप बत्ती और दीपक जलाएं.

प्रसाद बाटें

आखिर में घर में मौजूज सभी लोगों को प्रसाद के रूप में पंचामृत दें.