Raksha Bandhan 2023: ₹999 के अंदर राखी गिफ्ट आइडियाज़

By Editorji News Desk
Published on | Aug 02, 2023

कस्टमाइज़्ड गिफ्ट

आप अपने बहन या भाई के साथ के फोटो को कप, तकिये या फ्रेम में लगवा कर गिफ्ट कर सकते हैं.

एक्सेसरीज़ या ब्रेसलेट

एक्सेसरीज़ या ब्रेसलेट परफेक्ट गिफ्ट होते है और ये आप आपके बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं.

स्किन प्रोडक्ट्स

स्किनकेयर प्रोडक्ट्स सबको बेहद पसंद होते हैं. आप फेसमास्क, शीटमास्क, स्किन सीरम गिफ्ट कर सकते हैं.

परफ्यूम

अगर आप लास्ट मिनट पर कुछ खरीद रहे हैं तो परफ्यूम सबसे बेस्ट होता है और हमेशा इस्तेमाल में आ जाता है.

प्लांट्स

अगर आपके बहन-भाई नेचर के शौक़ीन हैं तो आप उन्हें प्लांट्स गिफ्ट कर सकते हैं. प्लांट्स से आपके आस पास पॉज़िटिविटी रहती है.