Piercing Aftercare: पियर्सिंग के बाद रखें ये सावधानियां

By Editorji News Desk
Published on | Nov 24, 2023

इंफेक्शन का रहता है डर

पियर्सिंग के बाद इसकी केयर इसीलिए भी जरूरी है क्योंकि छेद हुई स्किन इंफेक्शन के लिए सेंसिटिव होती है जिससे कई स्किन प्रॉबल्म्स हो सकती हैं.

साफ-सफाई रखें

पियर्सिंग होने के बाद उस जगह की साफ-सफाई को सुनिश्चित करें. दिन में दो बार उस जगह को साबुन और पानी या फिर सलाइन घोल से धोएं.

विटामिन ई लगाएं

बैक्टीरिया से बचाने के लिए पियर्सिंग वाली जगह पर विटामिन ई या थोड़ा पेट्रोलियम जेली लगाएं.

सावधानी से पहनें कपड़े

पियर्सिंग के बाद हीलिंग प्रोसेस नाजुक होता है; इससे पूरी तरह से ठीक होने में महीनों लग जाते हैं. इसलिए, चोट लगने या अटकने वाले कपड़े ना पहनें.

हल्के हाथों से घुमाएं

पियर्सिंग को बंद होने से रोकने के लिए ईयरिंग्स को हल्के हाथों से थोड़ा-थोड़ा घुमाते रहें. ऐसा करने से पहले हाथों को साबुन से धोना ना भूलें.

जरूरत पड़ने पर डॉक्टर को दिखाएं

पियर्सिंग एरिया में किसी भी तरह का दर्द, सूजन या खुजली होने पर डॉक्टर या एक्सपर्ट्स से तुरंत संपर्क करें.