Peanut Dishes: सर्दियों में मूंगफली की बनाएं ये 7 डिश

By Editorji News Desk
Published on | Dec 20, 2023

रोस्टेड मूंगफली

मूंगफली को भूनकर गर्म गर्म खाएं. इससे उनका स्वाद और भी बढ़ेगा और यह आपको गर्म रखेगा.

मूंगफली चिक्की

गुड़ और मूंगफली से बनाई गयी चिक्की एक टेस्टी और नुट्रिशयस स्नैक है. इसे बनाकर सर्दियों में मंच करना एक अच्छा ऑप्शन है.

मूंगफली के लड्डू

मूंगफली, गुड़ और थोड़ा-सा घी मिलाकर लड्डू बनाएं. यह एक एनर्जी बूस्टर है और सर्दियों में खाना बहुत स्वादिष्ट होता है.

मूंगफली की सब्ज़ी

मूंगफली की सब्ज़ी बनाकर भी खा सकते है. मूंगफली को भूनिये, उसमें हरी मिर्च, अदरक लहसुन और मसाले डालकर बनाइये.

मूंगफली की चटनी

मूंगफली, हरी मिर्च, लहसुन और नमक को मिक्सर में ग्राइंड करके चटनी बनाएं.

मूंगफली का सलाद

मूंगफली को गाजर, टमाटर और खीरा के साथ मिक्स करके सलाद बनाएं. इसमें थोड़ा-सा नमक काली मिर्च और नींबू का रस डालकर खाएं.

मूंगफली का रायता

खीरे का रायता बनाएं और उसमें मूंगफली को भूनकर दरदरा पीस लें और रायते में डाल दें.