वैक्सिंग करवाने का दर्द अब और नही सहा जा रहा है तो आप कुछ पेनलेस तरीके अपना सकते हैं. आइये देखते हैं.
इस पाउडर में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और बालों पर लगाएं, फिर 7 से 8 मिनट बार टिशू से पोंछ दें. इसकी कीमत Amazon पर 377 रुपये है.
इसका इस्तेमाल करना तो आपको आता होगा, बस को शेविंग क्रीम या सोप लगाकर बालों की दिशा में रेजर करें. इसकी कीमत Amazon पर 249 रुपये है.
पैच टेस्ट करने के बाद बॉडी पर स्प्रे छिड़कें और 6-8 मिनट के बाद सुखे या गीले कपड़े से पोंछ लें. इसकी कीमत Amazon पर 499 रुपये है.
इससे बॉडी हेयर बिना दर्द के हटाने में मदद मिलती है. इसको बस बॉडी पर सर्कुलर मोशन में रब करना होता है. इसकी कीमत Amazon पर 299 रुपये है.
इस रेज़र से आप फेशियल हेयर बिना किसी दर्द के रिमूव कर सकते हैं. इसकी कीमत Amazon पर 181 रुपये है.