Hair Removal: वैक्सिंग के अलावा बाल हटाने के 5 सस्ते तरीके

By Editorji News Desk
Published on | Nov 21, 2023

हेयर रिमूवल प्रोडक्ट्स

वैक्सिंग करवाने का दर्द अब और नही सहा जा रहा है तो आप कुछ पेनलेस तरीके अपना सकते हैं. आइये देखते हैं.

Image Credit: Amazon

STAMIO Natural Hair Removal Powder

इस पाउडर में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और बालों पर लगाएं, फिर 7 से 8 मिनट बार टिशू से पोंछ दें. इसकी कीमत Amazon पर 377 रुपये है.

Image Credit: Amazon

Gillette Venus Comfortglide Hair Removal Razor

इसका इस्तेमाल करना तो आपको आता होगा, बस को शेविंग क्रीम या सोप लगाकर बालों की दिशा में रेजर करें. इसकी कीमत Amazon पर 249 रुपये है.

Image Credit: Amazon

Urban yog Hair Removal Cream Spray

पैच टेस्ट करने के बाद बॉडी पर स्प्रे छिड़कें और 6-8 मिनट के बाद सुखे या गीले कपड़े से पोंछ लें. इसकी कीमत Amazon पर 499 रुपये है.

Image Credit: Amazon

SHAYONAM Crystal Hair Remover

इससे बॉडी हेयर बिना दर्द के हटाने में मदद मिलती है. इसको बस बॉडी पर सर्कुलर मोशन में रब करना होता है. इसकी कीमत Amazon पर 299 रुपये है.

Image Credit: Amazon

Carmesi Reusable Face Razor

इस रेज़र से आप फेशियल हेयर बिना किसी दर्द के रिमूव कर सकते हैं. इसकी कीमत Amazon पर 181 रुपये है.

Image Credit: Amazonफेशियल रेजर टिप्स