Facial Razor: रेजर इस्तेमाल करते समय रखें 7 बातों का ध्यान

By Editorji News Desk
Published on | Oct 19, 2023

फेस वॉश करें

शेविंग को सफल बनाने के लिए सबसे पहले चेहरा साफ़ करें और अच्छी तरह से धो लें. फिर चेहरे को सूखा लें.

डिस्पोजेबल फेशियल रेजर

आपका फेशियल रेज़र क्लीन होना चाहिए. इन्फेक्शन से बचने के लिए इसके लिए आप डिस्पोजेबल फेशियल रेज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं.

शेविंग क्रीम या जेल

चेहरे पर शेविंग क्रीम या जेल लगाकर ही शेव करें. यह स्किन को थोड़ा ऑयली बनाएगा और शेविंग को आसान बनाएगा.

हल्के हाथ से करें

फेशियल रेजर को धीरे से और हलकी हाथ से ही चलाएं. ध्यान रहे छोटे-छोटे स्ट्रोक्स में काम करें.

डायरेक्शन

स्मूद शेविंग के लिए जिस दिशा में बाल उगते हैं उसी दिशा में ही रेजर का इस्तेमाल करें.

बाद में ठंडा पानी

शेविंग के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. फिर चेहरे को पैट ड्राई कर लें. फेस तेज़ी से ना पोंछें.

नीम की पत्तियां और मॉइस्चराइजर

शेविंग के बाद चेहरे पर नीम की पत्ती लगाएं और फिर एक अच्छा मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करें.

बाल हटाने के तरीके