शेविंग को सफल बनाने के लिए सबसे पहले चेहरा साफ़ करें और अच्छी तरह से धो लें. फिर चेहरे को सूखा लें.
आपका फेशियल रेज़र क्लीन होना चाहिए. इन्फेक्शन से बचने के लिए इसके लिए आप डिस्पोजेबल फेशियल रेज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं.
चेहरे पर शेविंग क्रीम या जेल लगाकर ही शेव करें. यह स्किन को थोड़ा ऑयली बनाएगा और शेविंग को आसान बनाएगा.
फेशियल रेजर को धीरे से और हलकी हाथ से ही चलाएं. ध्यान रहे छोटे-छोटे स्ट्रोक्स में काम करें.
स्मूद शेविंग के लिए जिस दिशा में बाल उगते हैं उसी दिशा में ही रेजर का इस्तेमाल करें.
शेविंग के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. फिर चेहरे को पैट ड्राई कर लें. फेस तेज़ी से ना पोंछें.
शेविंग के बाद चेहरे पर नीम की पत्ती लगाएं और फिर एक अच्छा मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करें.