Oranges benefits: सर्दियों में संतरा खाएं लेकिन सही समय पर

By Editorji News Desk
Published on | Dec 21, 2023

सही समय पर खाएं संतरा

सर्दियों में संतरा खाना फायदेमंद है. लेकिन अगर गलत समय पर इसे खाते हैं तो गले की खराश की परेशानी समेत कई दूसरी परेशानी भी हो सकती है.

इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद

संतरा एक सीट्रस फ्रूट है. इसमें विटामिन सी भरपूर होता है जो इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए फायदेमंद है.

विटामिन और मिनरल्स से भरपूर

इसके अलावा, इसमें बीटा कैरोटीन, फ्लेवेनॉयड्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो फ्री रैडिकल्स से होने वाले नुकसान से शरीर को बचाते हैं.

फाइबर से है भरपूर

संतरे में भरपूर मात्रा में फाइबर होते हैं जो पेट को लंबे समय तक भरा भरा महसूस कराते हैं. जिससे जल्दी भूख नहीं लगती.

इन बातों का रखें खास ध्यान

जब भी संतरा खाएं तो खाने के बीच में गैप रखें. इसके अलावा, संतरा और गाजर को एक साथ ना खाएं. इससे सीने में जलन की परेशानी हो सकती है.

इस समय खाएं संतरा

संतरा या उसके जूस को सुबह या रात में ना लें. इसकी बजाय हेल्थ एक्सपर्ट्स इसे दोपहर के समय लेने की सलाह देते हैं.

दूध-दही के साथ ना लें

संतरा खाने के बाद दूध और दही खाने से परहेज करें. सीट्रिक स्वभाव का होने की वजह से इसका कॉम्बिनेशन दूध और दही के साथ ठीक नहीं बैठता.