फैशनेबल लुक देंगी मोनोक्रोम साड़ियां

By Editorji News Desk
Published on | Oct 12, 2023

मोनोक्रोम साड़ी लुक

फैशनेबल और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए बेस्ट हैं मोनोक्रोम साड़ियां. बॉलीवुड सेलेब्स से आप इसके लिए इंस्पीरेशन ले सकते हैं.

Image Credit: Instagram

सिंपल-क्लासी लुक

प्लेन व्हाइट साड़ी पर सिंपल ब्लैक बॉर्डर बेहद क्लासी लुक देता है. आप आलिया भट्ट के इस लुक को ही देख लीजिए.

Image Credit: Instagram

सीक्वीन बॉर्डर साड़ी

दीपिका की सीक्वीन से सजी ब्लैक बॉर्डर के साथ व्हाइट साड़ी और उसके साथ हॉल्टर नेक का ब्लाउज किसी भी कॉकटेल इवेंट के लिए बेस्ट है.

Image Credit: Instagram

एब्सट्रैक्ट प्रिंट लुक

ऐब्सट्रैक्ट और जियोमैट्रिकल प्रिंट की ये साड़ी और उसके साथ ब्राउन बेल्ट बेहद आकर्षक और यूनिक लुक देता है.

Image Credit: Instagram

क्लासी लुक

कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू के लिए पहनी सारा अली खान की ये स्टाइलिश साड़ी यंग गर्ल के लिए फैशन इंस्पीरेशन है

Image Credit: Instagram

कंटेम्पररी लुक

कंटेम्पररी लुक्स को पसंद करने वाली महिलाएं हैवी ऑक्सीडाइज़्ड एक्सेसरीज़ के साथ जेनिलिया डिसूज़ा के इस मोनोक्रोम लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं.

Image Credit: Instagramकंगना की साड़ियां