एक्टर कंगना रनौत की साड़ियों को करें अपने कलेक्शन में शामिल

By Editorji News Desk
Published on | Sep 28, 2023

साउथ सिल्क

ब्राइट येलो साउथ सिल्क साड़ी बन और गजरे के साथ आपको सिंपल के साथ रॉयल लुक देगी.

Image Credit: Instagram

चंदेरी

आप चंदेरी की साड़ी को किसी हटकर जैसे ब्राउन रंग में खरीद सकते हैं और इस तरह स्टाइल कर सकते हैं.

Image Credit: Instagram

कॉटन

अगर आपको कम्फर्ट के साथ स्टाइल चाहिए है तो आप कॉटन साड़ी पहन सकते हैं.

Image Credit: Instagram

तसर सिल्क

अगर आपको हल्की साड़ियां पसंद हैं तो आपको तसर सिल्क साड़ी भी ले सकते हैं.

Image Credit: Instagram

कांजीवरम

कांजीवरम साड़ी भी पहनने पर बेहद सुंदर लगती है आप भी इसे किसी लाइट शेड में खरीद सकते हैं.

Image Credit: Instagram

ऑर्गेंजा

ऑर्गेंजा साड़ी बहुत हल्की और सुंदर होती है जैसे की आप फोटो में देख ही सकते हैं.

Image Credit: Instagram

कंटेम्पररी

अगर आपको साड़ी किसी पार्टी के लिए चाहिए है तो आप इस तरह कंटेम्पररी साड़ी खरीद सकते हैं.

Image Credit: Instagram

ब्राइट कलर

पीले रंग की साड़ी में हर इंसान खिल उठता है इसलिए आप एक ऐसी साड़ी अपने कलेक्शन में ज़रूर रखें.

Image Credit: Instagram Mehendi Outfit Inspo