इन 7 चीज़ों को फ्रिज में रखने की गलती ना करें

By Editorji News Desk
Published on | Sep 14, 2023

टमाटर

टमाटर को फ्रिज में रखने से उनका स्वाद ख़राब हो सकता है. टमाटर को कमरे के ठंडे हिस्से में रखें.

प्याज़

प्याज़ को फ्रिज में रखने से उसका टेस्ट कड़वा हो सकता है और वह नमी खो सकती हैं.

आलू

आलू को फ्रिज में रखने से वे ब्लैक हो सकते हैं और उनका स्वाद बिगड़ सकता है.

केला

केले को फ्रिज में रखने से वे काले पड़ सकते हैं और स्वाद में भी कमी आ सकती है.

आटा

आटे को फ्रिज में रखने से वह नमी खो सकता है.

ब्रेड

ब्रेड को फ्रिज में रखने से वह ड्राई हो सकती है और जल्दी बासी हो सकती है.

शहद

शहद को फ्रिज में रखने से वह कठोर हो सकता है. इसे रूम टेम्प्रेचर पर ड्राई जगह पर स्टोर करके रखें.