मां दुर्गा के इन 10 शक्तिपीठों के ज़रूर करें दर्शन

By Editorji News Desk
Published on | Oct 18, 2023

कालीघाट मंदिर

कोलकाता के कालीघाट में काली मंदिर है जहां मां के पांव की चार अंगुलियां गिरी थीं.

Image Credit: Wikipedia

अम्बाजी का मंदिर

गुजरात में अम्बाजी का मंदिर हैं. मान्यता है कि यहां मां का हृदय गिरा था.

Image Credit: Wikipedia

नैना देवी मंदिर

नैनीताल में नैना देवी मंदिर है, यहां मां की आंखें गिरी थी. कहा जाता है कि वहां नैनी झील से पहले सती के नेत्र गिरे थे और उनके आंसूओं से वहां झील बनी.

Image Credit: Wikipedia

ज्वाला देवी

हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा से कुछ दूरी पर ज्वाला देवी मंदिर है. माना जाता है कि यहां मां की जीभ गिरी थी.

Image Credit: Wikipedia

कामाख्या देवी मंदिर

गोवाहाटी से कुछ दूर कामाख्या देवी मंदिर है, माना जाता है कि यहां मां के गुप्तांग गिरे थे.

Image Credit: Wikipedia

हरसिद्धि देवी

मध्यप्रदेश में हरसिद्धि देवी शक्तिपीठ है, यहां पर मां की कोहनी गिरी थी.

Image Credit: Wikipedia

भद्रकाली शक्तिपीठ

धार्मिक मान्यता है कि यहां माता का दाहिना घुटना गिरा था और यह शक्तिपीठ कुरुक्षेत्र में है.

Image Credit: Wikipedia

चामुंडेश्वरी मंदिर

कर्नाटक में देवी सती के दोनों कान गिरे थे. इस स्थान पर माता का जय दुर्गा स्वरूप पूजनीय है.

Image Credit: Wikipedia

दंतकाली शक्तिपीठ

नेपाल के बिजयापुर गांव में माता सती के दांत गिरे थे. इसलिए इस शक्तिपीठ को दन्तकाली शक्तिपीठ कहा जाता है.

Image Credit: Wikipedia

हिंगुला शक्तिपीठ

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में देवी का हिंगुला शक्तिपीठ है. मान्यता है कि यहां माता सती का सिर गिरा था.

Image Credit: Wikipediaरावण दहन देखें