राम जन्मभूमि में दशहरा अनोखे तरीके से मनाया जाता है. यहां हर रामलीला भी बड़े स्तर पर आयोजित की जाती है.
यहां बेहद ही भव्य आयोजन किया जाता है. यहां रंगारंग मेले के साथ ही बच्चों के लिए एक छोटा-सा मनोरंजन पार्क भी लगाया जाता है.
दिल्ली का राम लीला मैदान भारत में सबसे बड़ी रामलीला आयोजित करने के लिए काफी फेमस है. दशहरे पर एक बार यहां जाना तो बनता है.
रांची के मोराबादी ग्राउंड में भी काफी बड़े रावण के पुतलों को तैयार किया जाता है.
नागपुर के सबसे फेमस आयोजनों में एर कस्तूरचंद पार्क में होता है. यहां पर भी आप रावण दहन देख सकते हैं.
यहां पर भी हर साल काफी बड़े स्तर पर रावण दहन किया जाका है. इस मैदान में कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं.
नोएडा के सेक्टर 21 ए स्थित स्टेडियम में काफी बड़ा आयोजन किया जाता है. यहां का रावण दहन भी काफी मशहूर है.
फरीदाबाद के NIT दशहरा मैदान में आप रावण दहन और रामलीला कार्यक्रम और खाने पीने का लुत्फ उठा सकते हैं.