Dussehra: एक बार ज़रूर देखें इन 8 जगहों के रावण दहन

By Editorji News Desk
Published on | Oct 18, 2023

अयोध्या

राम जन्मभूमि में दशहरा अनोखे तरीके से मनाया जाता है. यहां हर रामलीला भी बड़े स्तर पर आयोजित की जाती है.

Image Credit: X

लाल किला लॉन, दिल्ली

यहां बेहद ही भव्य आयोजन किया जाता है. यहां रंगारंग मेले के साथ ही बच्चों के लिए एक छोटा-सा मनोरंजन पार्क भी लगाया जाता है.

Image Credit: X

राम लीला मैदान, दिल्ली

दिल्ली का राम लीला मैदान भारत में सबसे बड़ी रामलीला आयोजित करने के लिए काफी फेमस है. दशहरे पर एक बार यहां जाना तो बनता है.

Image Credit: X

मोराबादी ग्राउंड, रांची

रांची के मोराबादी ग्राउंड में भी काफी बड़े रावण के पुतलों को तैयार किया जाता है.

कस्तूरचंद पार्क, नागपुर

नागपुर के सबसे फेमस आयोजनों में एर कस्तूरचंद पार्क में होता है. यहां पर भी आप रावण दहन देख सकते हैं.

परेड ग्राउंड, देहरादून

यहां पर भी हर साल काफी बड़े स्तर पर रावण दहन किया जाका है. इस मैदान में कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं.

नोएडा स्टेडियम

नोएडा के सेक्टर 21 ए स्थित स्टेडियम में काफी बड़ा आयोजन किया जाता है. यहां का रावण दहन भी काफी मशहूर है.

दशहरा मैदान, फरीदाबाद

फरीदाबाद के NIT दशहरा मैदान में आप रावण दहन और रामलीला कार्यक्रम और खाने पीने का लुत्फ उठा सकते हैं.

नवरात्रि थाली