Moong Daal: इन 6 तरीकों से मूंग दाल को डायट में करें शामिल

By Editorji News Desk
Published on | Dec 07, 2023

स्प्राउट्स

मूंग को रात भर भिगो कर इसका स्प्राउट तैयार कर लें और उसमें बारीक कटा प्याज-टमाटर के साथ नींबू और नमक मिलाकर खाएं.

मूंग दाल का चीला

मूंग दाल को रात भर भिगो कर अगले दिन पीस लें. फिर उसमें प्याज और दूसरी हरी सब्जियां डालकर तवे पर फैला कर सेंके और चटनी के साथ खाएं.

मूंग दाल का वड़ा

मूंग दाल के वड़े को चटनी या सांभर के साथ खाने में बेहद टेस्टी लगता है. ये एक बेहतरीन ब्रेकफास्ट ऑप्शन है.

मूंग दाल का हलवा

मूंग दाल का हलवा लगभग हर किसी को पसंद होता है. घी और ड्राई फ्रूट्स से बना हलवा लोग बड़े चाव से खाते हैं.

मूंग दाल के अप्पे

मूंग दाल के अप्पे भी एक बेहतरीन तरीका है. मूंग दाल से तैयार बैटर को अप्पे के सांचे में डालकर इसे बनाया जाता है.

मूंग दाल का डोसा

अगर आपने कभी मूंग दाल का डोसा नहीं टेस्ट किया है तो एक बार जरूर ट्राई करें. एक बार खाने के बाद इसे आप बार-बार खाना चाहेंगे.