दही, शहद और एलोवेरा जेल का मिश्रण तैयार कर बालों में जड़ों से लेकर एंड तक 15 मिनट लगाएं और फिर धो दें. ये डैमेज बालों को रिपेयर करने का काम करते हैं.
दो चम्मच शहद औऱ 2 चम्मच नारियल तेल को मिक्स कर 30 मिनट तक बालों में लगा कर रखें और फिर इसके बाद बाल को अच्छे से धो लें.
एक पका हुआ एवोकाडो और एक पके केले को एक साथ मैश कर लें. इस मिश्रण को बालों पर लगाएं और फिर अच्छे से बालों को पानी से धो लें.
एक अंडे को एक चौथाई दही में मिलाकर अच्छे से मिश्रण तैयार कर लें और फिर इसे जड़ों से लेकर एंड तक अच्छे ले लगाएं. इसे आधा घंटा लगाकर रखें और फिर धो लें.
एक पके हुए एवोकाडो में दो चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर मिलाएं और बालों पर लगा लें. आधा घंटा तक लगा रहने के बाद इसे शैम्पू से धो लें
नारियल का दूध बालों को चमकदार बनाते हैं और पोषण देते हैं. नारियल दूध में आधा चम्मच शहद मिक्स कर बालों पर लगाने से बाल सिल्की और स्ट्रॉन्ग बनते हैं