Spray: कीड़े-मकोड़े, मच्छर, चींटी के लिए घर में बनाएं सप्रे

By Editorji News Desk
Published on | Aug 19, 2023

चींटी

चीटियों को भगाने के स्प्रे को बनाने के लिए विनेगर, पानी और पेपरमिंट ऑयल मिलाकर स्प्रे बनाएं.

फ्रूट फ्लाईज़

फ्रूट्स के ऊपर से छोटी-छोटी मक्खियों को हटाने के लिए एक कटोरे में विनेगर, पानी और बर्तन धोने की साबुन को मिलाकर रख दें.

मच्छर

मच्छर को भगाने के लिए पानी, विच हेज़ल, लेमनग्रास और सिंट्रोनेला एसेंशियल ऑयल को मिलाकर स्प्रे बनाएं.

मक्खी

मक्खियों को भगाने के लिए एक छोटे से जार में एक स्पॉन्ज पर लैवेंडर ऑयल डालकर रखें.

कॉकरोच

कॉकरोच को हटाने के लिए बोरेक्स और चीनी को बराबर मात्रा में मिलाकर रखें.

चूहा

अगर आपके घर और किचन में चूहों ने आतंक मचा रखा है तो उन्हें भगाने के लिए लाल मिर्च के पाउडर को जहां चूहे हैं वहां छिड़क दें.

Cheap Indoor Plants