चीटियों को भगाने के स्प्रे को बनाने के लिए विनेगर, पानी और पेपरमिंट ऑयल मिलाकर स्प्रे बनाएं.
फ्रूट्स के ऊपर से छोटी-छोटी मक्खियों को हटाने के लिए एक कटोरे में विनेगर, पानी और बर्तन धोने की साबुन को मिलाकर रख दें.
मच्छर को भगाने के लिए पानी, विच हेज़ल, लेमनग्रास और सिंट्रोनेला एसेंशियल ऑयल को मिलाकर स्प्रे बनाएं.
मक्खियों को भगाने के लिए एक छोटे से जार में एक स्पॉन्ज पर लैवेंडर ऑयल डालकर रखें.
कॉकरोच को हटाने के लिए बोरेक्स और चीनी को बराबर मात्रा में मिलाकर रखें.
अगर आपके घर और किचन में चूहों ने आतंक मचा रखा है तो उन्हें भगाने के लिए लाल मिर्च के पाउडर को जहां चूहे हैं वहां छिड़क दें.