Cheap Indoor Plants: ये 7 प्लांट्स बढ़ाएंगे घर की ख़ूबसूरती

By Editorji News Desk
Published on | Aug 18, 2023

स्पाइडर प्लांट

इस प्लांट की कई वैरायटी होती हैं. आप अपनी पसंद का चुन सकते हैं और इसे आप कहीं लटका कर भी लगा सकते हैं.

मनी प्लांट

मनी प्लांट बेल की तरह होता है और ये अच्छे से फैलने पर सीढ़ियां, खिड़की या तरवाज़े पर काफी सुंदर लगता है.

स्नेक प्लांट

अगर आपके पास पेड़ पौधों का ध्यान रखने के लिए समय नहीं है तो आप स्नेक प्लांट लगा सकते हैं.

डम्ब केन

इस प्लांट के पत्ते बड़े-बड़े होते हैं और ये आपके घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए परफेक्ट प्लांट है.

तुलसी

घर के आंगन में तुलसी का प्लांट बेस्ट होता है और इसे आप चाय या अन्य चीज़ों के लिए इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

एलोवेरा

एलोवेरा का प्लांट लगाना बहुत आसान होता है और इसे आप स्किन और हेयर केयर के लिए यूज़ कर सकते हैं.

पीस लिली

इसे पीस लिली इसलिए कहते हैं क्योंकि इसको लगाने से घर में शांति बनी रहती है और ये पेड़ आपके घर में बहुत एलिगेंट लगता है.