सकट चौथ में भगवान गणेश की पूजा होती है. इस दिन रात के समय चंद्रमा को अर्घ्य देने का महत्व है, उसके बिना व्रत और पूजा पूरी नहीं होती.
माघ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी होती है. इस दिन भगवान विष्णु को पूजा जाता है और तिल का काफी महत्व होता है
बुधवार को पड़ने वाली प्रदोष तिथि बुध प्रदोष कहलाती है. इस दिन भगवान शिव की पूजा का विधान है
हर माह की शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. इसे मासिक शिवरात्रि कहते हैं. इस दिन भगवान शिव की पूजा होती है
मौनी अमावस्या को माघी अमावस्या भी कहा जाता है. शास्त्रों के मानें तो इस दिन गंगा स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है
नवरात्रि साल में चार बार मनाई जाती है. चैत्र और शारदीय माघ और आषाढ़ माह में गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है
इस दिन से वसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है. बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है और इस दिन पीले कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.
हिन्दू मान्यताओं के मुताबिक माघी पूर्णिमा से भगवान विष्णु गंगा जल में निवास करते हैं और इसी आस्था के चलते लोग गंगा स्नान करते हैं