Ram Mandir: काले रंग की क्यों है रामलला की मूर्ति, जानिये रोचक कारण

By Editorji News Desk
Published on | Jan 22, 2024

शिला पत्थर से तैयार

राम लला की मूर्ति को शिला पत्थर से तैयार किया गया है, जिसको कृष्ण शिला के नाम से जाना जाता है

यहां से ली गई है शिला

मूर्ति बनाने के लिए तुंगभद्रा नदी से शिला ली गई है, जिसे मूर्ति का रूप मैसूर के आर्टिस्ट योगीराज ने दिया है.

वाल्मिकी रामायण में वर्णन

इसके अलावा वाल्‍मीकि रामायण में भगवान राम को श्यामवर्णी, कोमल और आकर्षक बताया गया है. इसलिए भी रामलला की मूर्ति का रंग श्यामल रखा है

बाल स्वरूप का कारण

मान्यता के मुताबिक, जन्म भूमि में बाल स्वरूप की उपासना होती है. इसी वजह से भगवान श्री राम की मूर्ति बाल रूप में बनाई गई है

मूर्ति जल्द नहीं होगी खराब

काले पत्थर से बने इस मूर्ति सालों-साल तक चलेगी. दूध, पानी या चंदन से अभिषेक करने से ये पत्थर खराब नहीं होगा

मूर्ति में भगवान के 10 अवतार भी

रामलला की इस मूर्ति में भगवान विष्णु के 10 अवतार मत्स्य, कुर्म, वराह, नृसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि अवतार के दर्शन भी मिलेंगे