Dry Skin makeup: ड्राई स्किन पर मेकअप करने के लिए ये आएंगे बेहद काम

By Editorji News Desk
Published on | Dec 23, 2023

ड्राई स्किन के लिए मेकअप टिप्स

सर्दियों में ड्राई स्किन वालों के लिए मेकअप एक आफत की बात लगती है क्योंकि स्किन पर जरूरी ऑयल नहीं होने की वजह से मेकअप पैची दिखता है.

मॉइश्चराइजर लगाएं

स्किन पर मेकअप लगाने से पहले मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं. इससे स्किन पर ड्राईनेस नहीं दिखेगी और फाउंडेशन आसानी से सेट होगा.

ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट लगाएं

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो सर्दियों में ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट यूज करें. ये स्किन पर अच्छे से ऑब्जर्ब हो जाता है और स्किन पर मेकअप अच्छे से सेट भी हो जाती

प्राइमर जरूर लगाएं

स्किन पर प्राइमर लगाना ना भूलें, प्राइमर लगाने से मेकअप को ऑब्जर्ब करने में मदद मिलती है.

ऐसे लगाएं हाइलाइटर

हाइलाइटर को अलग से लगाने की बजाय बेस में मिलाकर लगाएं. इससे स्किन पर पैच जैसा नजर नहीं आएगा और नैचुरल ग्लो दिखेगा.

लिक्विड ब्लश चुनें

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो सर्दियों में पाउडर ब्लश की जगह लिक्विड ब्लश लगाएं.

सेटिंग स्प्रे सही ऑप्शन

मेकअप को सेट करने के लिए सेटिंग पाउडर की जगह सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें