सर्दियों में ड्राई स्किन वालों के लिए मेकअप एक आफत की बात लगती है क्योंकि स्किन पर जरूरी ऑयल नहीं होने की वजह से मेकअप पैची दिखता है.
स्किन पर मेकअप लगाने से पहले मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं. इससे स्किन पर ड्राईनेस नहीं दिखेगी और फाउंडेशन आसानी से सेट होगा.
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो सर्दियों में ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट यूज करें. ये स्किन पर अच्छे से ऑब्जर्ब हो जाता है और स्किन पर मेकअप अच्छे से सेट भी हो जाती
स्किन पर प्राइमर लगाना ना भूलें, प्राइमर लगाने से मेकअप को ऑब्जर्ब करने में मदद मिलती है.
हाइलाइटर को अलग से लगाने की बजाय बेस में मिलाकर लगाएं. इससे स्किन पर पैच जैसा नजर नहीं आएगा और नैचुरल ग्लो दिखेगा.
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो सर्दियों में पाउडर ब्लश की जगह लिक्विड ब्लश लगाएं.
मेकअप को सेट करने के लिए सेटिंग पाउडर की जगह सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें