4 भुजाधारी गणेश जी की भुजाओं से मिलते हैं ये संदेश

By Editorji News Desk
Published on | Sep 25, 2023

गणेश चतुर्थी

गणेश उत्सव पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जा रहा है.

4 भुजाधारी

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गणेश जी की 4 भुजाओं में जो वस्तुएं होती हैं, वो कौन-सी हैं और क्या संदेश देती हैं.

पहली भुजा

गणेश जी की पहली भुजा में अंकुश होता है, जो ये संदेश देता है कि कामनाओं पर अंकुश लगाना यानि उन्हें रोकना ज़रूरी है.

दूसरी भुजा

बप्पा की दूसरी भुजा में पाश होता है. पाश नियंत्रण, संयम और दंड का प्रतीक माना जाता है.

तीसरी भुजा

गणेश जी की तीसरी भुजा में मोदक होता है. मोदक मतलब जिससे मोद यानि आनंद मिलता हो.

चौथी भुजा

गणपति अपनी चौथी भुजा से भक्तों को आशीर्वाद देते हैं.