गणेश उत्सव पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जा रहा है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि गणेश जी की 4 भुजाओं में जो वस्तुएं होती हैं, वो कौन-सी हैं और क्या संदेश देती हैं.
गणेश जी की पहली भुजा में अंकुश होता है, जो ये संदेश देता है कि कामनाओं पर अंकुश लगाना यानि उन्हें रोकना ज़रूरी है.
बप्पा की दूसरी भुजा में पाश होता है. पाश नियंत्रण, संयम और दंड का प्रतीक माना जाता है.
गणेश जी की तीसरी भुजा में मोदक होता है. मोदक मतलब जिससे मोद यानि आनंद मिलता हो.
गणपति अपनी चौथी भुजा से भक्तों को आशीर्वाद देते हैं.