इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो गर्मियों में नहीं होगी फूड पॉइजनिंग

By Editorji News Desk
Published on | Jun 16, 2024

फूड पॉइजनिंग से कैसे बचें

गर्मी के मौसम में फूड पॉइजनिंग हो जाती है. इस समस्या से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

हाथ धोएं

खाना बनाने से पहले और बाद में, और खाने से पहले हाथ धोएं. ऐसा करने से फूड पॉइजनिंग नहीं होगी.

खाने को ढककर रखें

खाने को ढक्कर न रखने से धूल, बैक्टीरिया और मक्खियां लग सकती हैं, जो फूड पॉइजनिंग का कारण बन सकती हैं.

बाहर खाने से बचें

गर्मियों में बाहर का खाना जल्दी खराब हो जाता है. इसलिए गर्मी में बाहर खाने से बचना चाहिए.

क्रॉस-कंटामिनेशन से बचें

कच्चे और पके हुए खाने को अलग-अलग रखें. कच्चे मांस, मछली, और सब्जियों को काटने के लिए अलग-अलग कटिंग बोर्ड और चाकू का यूज़ करें.

टेंपरेचर का ध्यान रखें

खाना पकने के बाद इसे 2 घंटे से अधिक समय तक बाहर न रखें. साथ ही, टेंपरेचर का ध्यान ज़रूर रखें.

फ्रेश चीज़ें खाएं

गर्मी के मौसम में फूड पॉइजनिंग से बचने के लिए ताज़ी चीजें खाएं. बासी खाने से पेट में परेशान हो सकती है.

फल-सब्जी को करें साफ

फल और सब्जी को अच्छी तरह से ज़रूर धोएं, ताकि इसमें लगी धूल- मिट्टी और केमिकल हट जाए.