Jaggery recipes: इन 6 तरीकों से खाएं गुड़, मिलेगा फायदा

By Editorji News Desk
Published on | Oct 29, 2023

गुड़ को इन 6 तरीकों से खाएं

गुड़ एक सुपरफूड है जो खाने पचाने से लेकर मीठे की क्रेविंग को दूर करने में मददगार है. इन 5 तरीकों से आप इसे डायट में शामिल कर सकते हैं

खाने के बाद एक टुकड़ा

आप दिन या रात का खाना खाने के बाद गुड़ का एक टुकड़ा मिठाई की जगह खा सकते हैं. इससे खाना जल्दी पचेगा.

गुड़ की चाय

अगर आप चाय प्रेमी हैं तो गुड़ की चाय ट्राई कीजिए. इससे आपका शुगर इनटेक कम होगा और चीनी की क्रेविंग को भी खत्म करेगा.

गुड़ पराठा

गुड़ का पराठा काफी लोगों को पसंद आता है. बस रोटी की लोई में थोड़ा गुड़ भर कर पराठा बनाइये और गर्मा गरम खाइये.

गुड़ चना

कुछ खाने की क्रेविंग होने पर आप गुड़-चना खा सकते है. इससे आप मंचिंग की क्रेविंग दूर होगी और आप पेट भी भरा भरा रहेगा

गुड़ चिक्की

सर्दियों में बाज़ार में गुड़ चिक्की अलग-अलग वैरायटी में काफी मिलती हैं. मीठे की क्रेविंग होने पर आप इसे खा सकते हैं

गुड़ की खीर

क्या आपने गुड़ की खीर खाई है. अगर नहीं तो ज़रूर ट्राई कीजिए. यकीन मानिये आप चीनी वाली खीर का स्वाद भूल जाएंगे