Insect Repellent Plants: इन पौधों से कीड़े-मच्छर रहेंगे दूर

By Editorji News Desk
Published on | Dec 06, 2023

लैवेंडर

घर में लैवेंडर के पौधों को लगाने से कीड़े और मच्छरों को भगाने में मदद मिल सकती है. इसके अलावा ये घर की खूबसूरती भी बढ़ाते हैं.

गेंदे का फूल

गेंदे के फूल ना सिर्फ मच्छरों को दूर रखते हैं, बल्कि ये एफिड्स, थ्रिप्स, व्हाइटफ्लाइज़, स्क्वैश बग्स जैसे कीड़ों को भी दूर रखते हैं.

लेमनग्रास

लेमन ग्रास की तेज सिट्रिक खुशबू मच्छर भगाने में सबसे इफेक्टिव है. लो मेनटेंस वाले इस पौधे को धूप की ज़रूरत होती है. इसे कुकिंग में भी यूज किया जाता है

रोजमेरी

रोजमेरी एक ऐसा हर्ब है, जिसकी खुशबू मच्छरों को आसानी से भगा सकती है. इसके एसेंशियल ऑयल को मूड रिलैक्सिंग एजेंट की तरह पर इस्तेमाल किया जाता है.

कैटनिप

कैटनिप में नेपेटालैक्टोन कम्पाउंड होता है जो मच्छरों को दूर भगाता है. ये हर मौसम में मिलने वाला पौधा है. इस पौधे का इस्तेमाल दवा बनाने में भी होता है.

पुदीना

चटनी और ड्रिंक में इस्तेमाल होने वाले पुदीने के पत्ते की खुशबू इतनी तेज होती है कि मच्छर उसके आसपास भी नहीं फटकते.