बढ़ते प्रदूषण के बीच ऐसे पौधे डिमांड में हैं जो हवा को शुद्ध रखे और घर की खूबसूरती भी बढ़ाये. जानिये ऐसे ही 5 पौधों के बारे में
ये पौधा हवा को शुद्ध करने के साथ घर की खूबसूरती को भी बढ़ाता है. खास बात है कि ये कई सारे रंगों में आता है.
चमकीले फूलों वाला ये पौधा हवा को साफ करने के साथ कई टॉक्सिन को भी घर से बाहर रखता है. लोग इसे अपने बेडरूम में लगाना पसंद करते हैं.
बैंबू प्लांट आंख-गले और नाक में जलन पैदा करने वाले केमिकल को हवा से हटाता है. ये हवा में ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने में भी मददगार है
एलोवेरा का पौधा ना सिर्फ घर और आपकी खूबसूरती बढ़ाने का काम करता है बल्कि फॉर्मेल्डिहाइड जैसी हानिकारक गैस को भी आपसे दूर रखता है.
पीस लिली- दूषित हवा को साफ करने के लिए ये सबसे अच्छा इनडोर प्लांट है. ये Co2 और बेंजीन जैसी हवा में पाई जाने वाली जहरीली गैसों को बेअसर करता है.