Indoor Plants For Air Pollution: प्रदूषण कम करेंगे ये 8 पौधे

By Editorji News Desk
Published on | Oct 25, 2023

प्रदूषण कम करेंगे ये पौधे

वायु प्रदूषण की वजह से खराब हवा का साफ करेंगे NASA रेकमेंडेड ये 10 प्लांट्स. ये प्लांट्स नेचुरल एयर फिल्टर की तरह काम करेंगे.

एरेका पाम

एरेका पाम वो पौधा है जो वातावरण से सबसे अधिक कार्बन डाइऑक्साइड सोखता है और फिर ऑक्सीजन छोड़ता है.

स्नेक प्लांट

ये पौधा रात में ऑक्सीजन बनाने के लिए जाना जाता है. नासा के अनुसार स्नेक प्लांट आसपास की हवा में फैले विषैले रसायनों को भी सोखता है.

मनी प्लांट

NASA के मुताबिक, बेहद कम रोशनी में कमरों में आसानी से बढ़ने वाला मनी प्लांट भी तेजी से ऑक्सीजन बनाता है.

पीस लिली

नासा के रिसर्च के मुताबिक, पीस लिली का पौधा भी घर में एक नेचुरल एयर प्योरीफायर की तरह काम करता है.

रबर प्लांट

रबर प्लांट की बड़ी-बड़ी पत्तियां दूसरे पौधों की तुलना में बड़ी तेजी से केमिकल कम्पाउंड को नष्ट करती हैं.

स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट आसपास के वातावरण से तेजी से कार्बन मोनोऑक्साइड और ज़ाइलीन सोख लेता है. इसकी पत्तियां जानवरों और बच्चों के लिए नॉन टॉक्सिक होती है.

जरबेरा डेज़ी

सबसे सुंदर होम प्लांट्स में से एक जरबेरा डेजी भी रात में ऑक्सीजन बनाता है. इससे लोगों में स्लीप एपनिया का खतरा भी कम होता है.

चाइनीज़ एवरग्रीन

चाइनीज एवरग्रीन लोगों के घरों पर मिलने वाला सबसे आम पौधा है. बड़ी-बड़ी पत्तियों वाला यह पौधा वातावरण से बेंज़ीन और फॉर्मेल्डिहाइड को सोखता है.

गले की खराश होगी ठीक