भारत-पाकिस्तान भले ही एक दूसरे के आमने सामने खड़े रहें, लेकिन खाना एक ऐसी चीज़ है जो दोनों को साथ ले ही आती है.
आइये जानते हैं कुछ ऐसी डिशेज़ के बारे में जो भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी खूब पसंद की जाती है.
सबसे पहले तो बिरयानी, इसमें कोई दो राय नहीं कि बिरयानी का क्रेज़ जितना भारत में है उतना ही पाकिस्तान में भी है.
दोनों देशों में तंदूरी डिशेज़ को खूब पसंद किया जाता है, फिर चाहे वो चिकन टिक्का हो या कबाब.
भारत हो या पाकिस्तान, निहारी और कोरमा ऐसी डिश है जिसे दोनों देश के लोग उंग्लियां चाट कर खाते हैं.
भारत का पंजाब हो या पड़ोसी मुल्क का, सरसो का साग, मक्के की रोटी, कुल्चे, सिंधी साई भाजी और चावल को खूब पसंद किया जाता है.
प्लेन रोटी दोनों देशों में खूब खाई जाती है और थेपला, भटूरा, और परांठे भारत में तो शीरमाल, खमीरी रोटी, और रोग्नी नान पाकिस्तान में फेमस है.
गुलाब जामुन हो या जलेबी, शाही टुकड़ा से लेकर कुल्फी फालूदा और हल्वे तक, ये सब दोनों देशों में बड़े ही चाव से खाया जाता है.