वनडे क्रिकेट में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान 134 बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं
73 जीतों के साथ पाकिस्तान का पलड़ा भारी है वहीं टीम इंडिया ने PAK के खिलाफ 56 वनडे मुकाबले जीते हैं. 5 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला.
वनडे वर्ल्डकप में भारत और पाक के बीच 7 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें सभी 7 मुकाबले भारत ने जीते हैं.
टीम इंडिया अपने पिछले 5 वनडे मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रही है, जिसमें से उसने चार में जीत हासिल की है जबकि एक का कोई नतीजा नहीं निकला
50 ओवर के फॉर्मेट में भारत की पाकिस्तान से आखिरी हार इंग्लैंड में 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में आई थी.
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पिछले महीने एशिया कप में हुआ था, जहां 1 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया वहीं दूसरा मैच भारत ने 228 रनों से जीता था.