Breakfast for Immunity: इम्यूनिटी के लिए ये है बेस्ट नाश्ता

By Editorji News Desk
Published on | Oct 27, 2023

नाश्ते से बढ़ेगी इम्यूनिटी

हेल्दी और फिट रहने के लिए सुबह की शुरुआत बिना नाश्ते के अधूरा है, इम्यूनिटी को बेहतर रखने के लिए नाश्ते में इन 5 चीज़ों को शामिल करें

ओट्स

ओट्स में फाइबर के साथ एंटी-माइक्रोबियल गुण भी होते हैं. आप मसाला ओट्स की बजाय सादे ओट्स को नाश्ते में शामिल करें.

अंजीर

सुबह नाश्ते में अंजीर खाना भी आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. इसमें मौजूद फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं.

पपीता

पपीता हमारे पेट को साफ रखता है, विटामिन-सी के अलावा पपीते में विटामिन-बी, फोलेट और पोटेशियम भी भरपूर होता है.

दही

अगर आप नाश्ते में पराठा खाते हैं तो साथ में दही भी लें, ये इम्यूनिटी मजबूत करने में मददगार है. ध्यान रखें कि बहुत अधिक ठंडा दही सुबह नाश्ते में ना खाए

आंवला

आंवला विटामिन सी का बेहतरीन स्त्रोत है. इसे नियमित लेने से इम्यूनिटी बेहतर होती है, चटनी या मुरब्बे के तरह इसे डायट में शामिल कर सकते हैं.

दूध के दूसरे विकल्प