लेहंगा किसी भी फंक्शन के लिए सबसे बेस्ट और सेफ ऑप्शन होता है, आप माधुरी की तरह ग्रीन कलर का लेहंगा पहन सकते हैं.
अगर आप एकदम हटकर लगना चाहते हैं तो आप अनन्या की तरह ब्लाउज़, केप और स्कर्ट पहन सकते हैं
ऐसा ज़रूरी नहीं कि मेहंदी पर ग्रीन ही पहनें इलसिए आप पिंक के शेड में कोई लेहंगा भी पहन सकते हैं
आप शहनाज़ की तरह क्लासिक साड़ी भी पहन सकते हैं और बालों का बन बना सकते हैं
अगर आपको कुछ भी पसंद नहीं आ रहा है तो आप डार्क ग्रीन कलर में सिंपल जॉर्जेट या नेट की साड़ी पहन सकते हैं