हर व्यक्ति की अंडरटोन अलग होती है और इसे आप इन ट्रिक्स से पहचान सकते हैं.
आप हल्का टिंटेड यानि गुलाबी और यल्लो फाउंडेशन लें. जो आपकी स्किन में आसानी से अब्सॉर्ब हो जाए वही आपकी अंडरटोन है.
नैचुरल लाइट में जाने पर नसें नीले रंग की दिख रही हैं तो आपका कूल अंडरटोन है. नसें अगर हरे रंग की हैं तो आपकी वॉर्म अंडरटोन है.
कूल अंडरटोन वाले लोगों पर गोल्ड से ज़्यादा सिल्वर जूलरी सूट करती है और वॉर्म अंडरटोन पर गोल्ड खिलता है.
आपके फेस के पास सफ़ेद और क्रीम कपड़ा रखें. कूल अंडरटोन वाले लोगों पर सफ़ेद और वॉर्म अंडरटोन पर क्रीम जचेगा.
वॉर्म अंडरटोन की तुलना में कूल अंडरटोन वाले लोगों को सनबर्न आसानी से हो जाता है.
अगर आपकी कलाई की नसें नीली हैं तो कूल और हरी हैं तो आपकी वॉर्म अंडरटोन है.