सन टैन से बचने के 7 तरीके

By Editorji News Desk
Published on | Aug 23, 2023

सनस्क्रीन

त्वचा को धूप से बचाने के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है रोज़ाना नियमित रूप से सनस्क्रीन लगाना.

हल्के और फुल कपड़े

तेज़ धूप में स्किन जलने का बहुत रिस्क होता है इसलिए हमेशा ढके हुए और लूज़ कपड़े पहनें.

सनग्लास

धूप में आंखों पर बहुत ज़ोर पड़ता है इसलिए काला चश्मा लगाकर रखें.

बाल को बचाएं

धूप से सिर्फ त्वचा नहीं बालों को भी बचाना ज़रूरी होता है. इसलिए UV हेयर सीरम लगाएं.

हैट

अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं और दिन भर धूप में रहने वाले हैं तो हैट ज़रूर लगाएं.

सही मेकअप

आजकल मेकअप भी इस हिसाब से बनने लगे हैं जिसमें सनस्क्रीन मौजूद होती है और वो आपको बेहतर प्रोटेक्शन देते हैं.

पानी

हमारी स्किन को बेजान और ड्राई होने से बचाने के लिए हाइड्रेटेड रहना भी ज़रूरी है इसलिए खूब सारा पानी पिएं.

Magnesium Rich Foods