हर स्किन पर हाइड्रा फेशियल सूट नहीं करता है. इसीलिए अपनी स्किन टाइप को जान और समझकर ही ये फेशियल कराएं.
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो हाइड्रा फेशियल करवाने से पहले अपने स्किन एक्सपर्ट्स से राय जरूर लें. उसी के बाद फेशियल कराएं.
हाइड्रा फेशियल करवाने के बाद धूप में जाने से बचें. धूप की तेज किरणें स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है.
हाइड्रा फेशियल करवाने के तुरंत बाद हैवी मेकअप ना करें. इससे फेशियल का स्किन पर अच्छा रिजल्ट नहीं मिलता.
फेशियल में इस्तेमाल कुछ सेलिसिलिक एसिड प्रेगनेंट महिलाओं के लिए अच्छे नहीं होते. इसीलिए प्रेगनेंट महिलाओं को ये फेशियल नहीं कराना चाहिए.
फेशियल कराने से पहले मेकअप ना लगाएं. इससे फेशियल के दौरान चेहरे से डेड स्किन को हटाने में आसानी होती है और हाइड्रा फेशियल का अच्छा रिजल्ट मिलता है.