Hydra Facial:हाइड्रा फेशियल कराते समय इन बातों का रखें ध्यान

By Editorji News Desk
Published on | Dec 07, 2023

स्किन टाइप को समझें

हर स्किन पर हाइड्रा फेशियल सूट नहीं करता है. इसीलिए अपनी स्किन टाइप को जान और समझकर ही ये फेशियल कराएं.

डॉक्टर से सलाह लें

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो हाइड्रा फेशियल करवाने से पहले अपने स्किन एक्सपर्ट्स से राय जरूर लें. उसी के बाद फेशियल कराएं.

धूप में ना जाएं

हाइड्रा फेशियल करवाने के बाद धूप में जाने से बचें. धूप की तेज किरणें स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है.

ना करें हैवी मेकअप

हाइड्रा फेशियल करवाने के तुरंत बाद हैवी मेकअप ना करें. इससे फेशियल का स्किन पर अच्छा रिजल्ट नहीं मिलता.

प्रेगनेंट महिलाएं ना कराएं ये फेशियल

फेशियल में इस्तेमाल कुछ सेलिसिलिक एसिड प्रेगनेंट महिलाओं के लिए अच्छे नहीं होते. इसीलिए प्रेगनेंट महिलाओं को ये फेशियल नहीं कराना चाहिए.

फेशियल से पहले नो मेकअप

फेशियल कराने से पहले मेकअप ना लगाएं. इससे फेशियल के दौरान चेहरे से डेड स्किन को हटाने में आसानी होती है और हाइड्रा फेशियल का अच्छा रिजल्ट मिलता है.