किचन को साफ जरूर रखें. गंदगी यानी कीड़े-मकौड़ों का घर. इसलिए रोजाना किचन की अच्छे से सफाई करें.
कूड़े को एक डिब्बे या प्लास्टिक की पन्नी में कवर करके फेंके. किचन में खुले में कूड़ा फेंकने से फ्रूट फ्लाइज हो जाती है.
किचन में ज्यादा पके हुए फल न हो. इनके कारण फ्रूट फ्लाइज़ होने लगते हैं. फलों को फ्रिज में स्टोर करके रखें.
किचन के सिंक और पाइप को साफ करें. हफ्ते में एक बार डीप क्लीन जरूर करें, ताकि किचन में कीड़े- मकौड़े न हो.
कुछ पौधे कीड़ों को भगाने के लिए असरदार होते हैं. ऐसे में घर में पुदीना, लैवेंडर और तुलसी का पौधा लगाएं.
किचन को साफ रखना जरूरी है. इस बात का ध्यान रखें कि किचन में पानी न हो. इसके कारण भी फ्लाइज हो सकते हैं.
अगर आपके घर में जानवर है, तो पालतू के खाने को तुरंत साफ करें. इसके कारण भी फ्लाइज़ हो सकते हैं.
खाने को पैक करके रखें. खुले में खाना रखने से भी किचन में कीड़े हो जाते हैं. इसलिए खाने को टाइट डिब्बे मेंं स्टोर करें.