Kitchen Tips: किचन में फ्लाइज़ होने से रोकने के 8 आसान तरीके

By Editorji News Desk
Published on | Apr 06, 2024

किचन साफ रखें

किचन को साफ जरूर रखें. गंदगी यानी कीड़े-मकौड़ों का घर. इसलिए रोजाना किचन की अच्छे से सफाई करें.

कूड़ा फेंके

कूड़े को एक डिब्बे या प्लास्टिक की पन्नी में कवर करके फेंके. किचन में खुले में कूड़ा फेंकने से फ्रूट फ्लाइज हो जाती है.

खुले में फल न रखें

किचन में ज्यादा पके हुए फल न हो. इनके कारण फ्रूट फ्लाइज़ होने लगते हैं. फलों को फ्रिज में स्टोर करके रखें.

सिंक को साफ करें

किचन के सिंक और पाइप को साफ करें. हफ्ते में एक बार डीप क्लीन जरूर करें, ताकि किचन में कीड़े- मकौड़े न हो.

पौधे लगाएं

कुछ पौधे कीड़ों को भगाने के लिए असरदार होते हैं. ऐसे में घर में पुदीना, लैवेंडर और तुलसी का पौधा लगाएं.

पानी न जमने दें

किचन को साफ रखना जरूरी है. इस बात का ध्यान रखें कि किचन में पानी न हो. इसके कारण भी फ्लाइज हो सकते हैं.

पालतू जानवर

अगर आपके घर में जानवर है, तो पालतू के खाने को तुरंत साफ करें. इसके कारण भी फ्लाइज़ हो सकते हैं.

खाना

खाने को पैक करके रखें. खुले में खाना रखने से भी किचन में कीड़े हो जाते हैं. इसलिए खाने को टाइट डिब्बे मेंं स्टोर करें.