Banana Peel: केले के छिलकों को न समझें बेकार, इन कामों में करें यूज

By Editorji News Desk
Published on | Feb 06, 2024

केले के छिलके

क्या आप भी केला खाकर इसका छिलका फेंक देते हैं? केले के साथ-साथ इसका छिलका भी फायदेमंद होता है. आप घर के कई कामों में केले के छिलकों का यूज कर सकते हैं

नेचुरल फर्टिलाइजर

केले छिलके में पोटैशियम, फॉस्फोरस और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसलिए छिलकों का इस्तेमाल नेचुरल फर्टिलाइजर के रूप में इस्तेमाल करें.

दांतों को चमकाएं

केले के छिलके को अंदर की तरफ से दांतों पर रगड़ें. छिलके में पाए जाने वाले मिनरल्स से दांत सफेद हो सकते हैं.

कीड़े भगाएं

केले के छिलकों का इस्तेमाल आप पौधों पर लगने वाले कीड़ों को भगाने के लिए भी कर सकते हैं. बस गार्डन में केले के छिलके के छोटे-छोटे टुकड़े रख दें.

शू पॉलिशर

जूतों को चमकाने के लिए आप केले के छिलके के अदंर के हिस्से का इस्तेमाल कर सकते हैं.

मीट पकाएं

मीट को सॉफ्ट करने के लिए इसे पकाते वक्त बर्तन में केले का छिलका डाल दें. छिलके में मौजूद एंजाइम प्रोटीन्स को घुलने में मदद करते हैं.

स्किन को करें मॉइश्चराइज

अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो इसे मॉइश्चराइज करने के लिए भी आप केले के छिलकों का यूज कर सकते हैं.