क्या आप भी केला खाकर इसका छिलका फेंक देते हैं? केले के साथ-साथ इसका छिलका भी फायदेमंद होता है. आप घर के कई कामों में केले के छिलकों का यूज कर सकते हैं
केले छिलके में पोटैशियम, फॉस्फोरस और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसलिए छिलकों का इस्तेमाल नेचुरल फर्टिलाइजर के रूप में इस्तेमाल करें.
केले के छिलके को अंदर की तरफ से दांतों पर रगड़ें. छिलके में पाए जाने वाले मिनरल्स से दांत सफेद हो सकते हैं.
केले के छिलकों का इस्तेमाल आप पौधों पर लगने वाले कीड़ों को भगाने के लिए भी कर सकते हैं. बस गार्डन में केले के छिलके के छोटे-छोटे टुकड़े रख दें.
जूतों को चमकाने के लिए आप केले के छिलके के अदंर के हिस्से का इस्तेमाल कर सकते हैं.
मीट को सॉफ्ट करने के लिए इसे पकाते वक्त बर्तन में केले का छिलका डाल दें. छिलके में मौजूद एंजाइम प्रोटीन्स को घुलने में मदद करते हैं.
अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो इसे मॉइश्चराइज करने के लिए भी आप केले के छिलकों का यूज कर सकते हैं.