Thick Hair: ये तेल लगाएं, घने बाल पाएं

By Editorji News Desk
Published on | Dec 21, 2023

घने बालों के लिए तेल

अगर आपके बाल पतले हो गए हैं, तो आपको किसी महंगे हेयर ट्रीटमेंट के बजाय बालों में तेल लगाना चाहिए. घने बालों के लिए आप घर पर ही तेल बना सकते हैं.

स्टेप-1

एक पैन में 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल और 1 छोटा चम्मच कैस्टर ऑयल डालें.

स्टेप-2

अब तेल को धीमी आंच पर पकाएं और इसमें 1 बड़ा चम्मच मेथी का दाना डालकर, तड़का लगा लें.

स्टेप-3

तेल को ठंडा होने के बाद एक बोतल में छान लें. इससे मेथी के दाने तेल से अलग हो जाएंगे.

स्टेप-4

इस तेल से स्कैल्प और बालों की अच्छे से मसाज करें. तेल को बालों की लंबाई में लगाएं.

स्टेप-5

इस तेल को रातभर बालों में लगे रहने दें. अगली सुबह शैंपू से हेयर वॉश कर लें.

कितनी बार लगाएं बालों में तेल?

घने बालों के लिए हफ्ते में 2 बार इस तेल का इस्तेमाल करने से फायदा होगा.