अगर आपके बाल पतले हो गए हैं, तो आपको किसी महंगे हेयर ट्रीटमेंट के बजाय बालों में तेल लगाना चाहिए. घने बालों के लिए आप घर पर ही तेल बना सकते हैं.
एक पैन में 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल और 1 छोटा चम्मच कैस्टर ऑयल डालें.
अब तेल को धीमी आंच पर पकाएं और इसमें 1 बड़ा चम्मच मेथी का दाना डालकर, तड़का लगा लें.
तेल को ठंडा होने के बाद एक बोतल में छान लें. इससे मेथी के दाने तेल से अलग हो जाएंगे.
इस तेल से स्कैल्प और बालों की अच्छे से मसाज करें. तेल को बालों की लंबाई में लगाएं.
इस तेल को रातभर बालों में लगे रहने दें. अगली सुबह शैंपू से हेयर वॉश कर लें.
घने बालों के लिए हफ्ते में 2 बार इस तेल का इस्तेमाल करने से फायदा होगा.