Long Hair: 6 तरीकों से इस्तेमाल करें कपूर, लंबे होंगे बाल

By Editorji News Desk
Published on | Dec 19, 2023

बालों के लिए कपूर

बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए कपूर आपके काम आ सकता है. आइये जानते हैं बालों पर कपूर को कैसे लगाया जा सकता है.

कपूर और नारियल तेल

कपूर को नारियल तेल के साथ मिलाएं और इसे हल्का गर्म करें. अब इससे अपने बालों की जड़ों में अच्छी तरह से मालिश करें. इससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है.

कपूर और दही

कपूर को दही के साथ मिलाकर एक पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं और 30-40 मिनट तक लगा रहने दें. फिर ठन्डे पानी से धो लें.

कपूर और आमला पाउडर

कपूर को आमला पाउडर के साथ मिक्स करें और इसे अपने बालों में लगाएं. इससे बालों की मजबूती बढ़ती है और बालों का गिरना कम होता है.

कपूर और शिकाकाई

शिकाकाई पाउडर में थोड़ा सा कपूर मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को अपने बालों में लगाकर 20-30 मिनट तक रहने दे फिर धो लें.

कपूर और नींबू का रस

कपूर को नींबू के रस के साथ मिलाएं और इससे बालों में मालिश करें. थोड़ी देर के लिए लगा रहने दें फिर धो लें. यह बालों को चमकदार बनता है.

कपूर और अदरक का रस

अदरक का रस निकालें और उसमें थोड़ा सा कपूर मिलाएं. इस मिक्सचर को बालों में लगाएं और 30 मिनट तक लगा रहने दे फिर धो लें.