How to clean blanket: कंबल को बिना धोए साफ करने के 5 ट्रिक्स

By Editorji News Desk
Published on | Oct 26, 2023

बिना धोये ऐसे साफ करें कंबल

सर्दियों में इस्तेमाल के लिए कंबल की साफ-सफाई बेहद जरूरी है. चलिये बताते हैं 5 तरीके जिससे आप बिना ड्राई क्लीन और घर पर धोये कंबल को साफ रख सकते हैं

बेकिंग सोडा से सफाई

किचन में इस्तेमाल होने वाले बेकिंग सोडा से आप कंबल की बदबू और मॉइश्चर को दूर कर सकते हैं. रजाई पर बेकिंग सोडा छिड़क कर थोड़ी देर बाद साफ कर लें.

कवर कर के रखें

हैवी कंबल या रजाई पर हमेशा कवर चढ़ाकर रखें. इससे कंबल ज्यादा गंदा नहीं होगा और क्लीनिंग में आसानी होगी

फैब्रिक स्प्रे से सफाई

फैब्रिक फ्रेशनर, फैब्रिक सेनेटाइजर जैसे फैब्रिक स्प्रे एक सबसे अच्छा विकल्प है. इससे सफाई करने से पहले ब्लैंकेट की डस्टिंग जरूर कर लें.

धूप में रखें

कंबल या रजाई को साफ साफ करने का सबसे देसी और कारगर उपाय धूप में रखना है. पतली लकड़ी के छड़ी से पीट आप इसकी डस्टिंग कर सकते हैं.

गीले कपड़े से साफ करें

जिस जगह पर दाग या गंदा ज्यादा है उसे आप गीले कपड़े की मदद से साफ कर सकते हैं. गीले कपड़े से साफ करने के बाद एक बार कंबल को धूप जरूर दिखाएं.

विंटर फूड टिप्स