Food Hacks: अचार को लंबे समय तक खराब होने से कैसे बचाएं

By Editorji News Desk
Published on | Jun 13, 2024

अचार को खराब होने से कैसे बचाएं?

खाने के साथ अचार सर्व किया जाता है. अचार खाने के स्वाद को बढ़ाता है, लेकिन अक्सर यह परेशानी आती है कि अचार जल्दी खराब हो जाता है.

जार को करें साफ

अचार को खराब होने से बचाने के लिए सबसे पहले सभी बर्तन, चम्मच और जार को अच्छे से धो लें.

तेल और नमक

अचार लंबे समय तक खराब न हो, इसके लिए इसमें तेल और नमक की सही मात्रा का इस्तेमाल करें.

मसाले होने चाहिए सूखे

अचार में उपयोग होने वाले मसाले और अन्य चीजें पूरी तरह से सूखे होने चाहिए. नमी अचार को जल्दी खराब कर सकती है.

धूप में ज़रूर सुखाएं

अचार बनाने से पहले फलों या सब्जियों को अच्छी तरह से धूप में सुखाना जरूरी है.

सही तरीके से करें स्टोर

अचार को सही तरीके से स्टोर करें. अचार को ठंडी और सूखी जगह पर रखना चाहिए.

रेगुलर चेक करें

अचार को बार-बार चेक करते रहें, ताकि खराबी या फंगस दिखाई दे तो तुरंत उसे हटा दें.

बर्तन पर दें ध्यान

अचार को स्टोर करने के लिए स्टील या प्लास्टिक के बर्तनों का उपयोग न करें. इसके बजाय कांच या चीनी मिट्टी में अचार भरकर रखें.