घर पर ब्लश लगाने के लिए आप कुछ नेचुरल चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां कुछ तरीके हैं.
अनार का रस भी नेचुरल ब्लश के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. अनार के रस को कॉटन बॉल या ब्रश से चीक्स पर लगाएं.
बीटरूट के रस में थोड़ा सा ग्लिसरीन मिलाएं. फिर इसे चीक्स पर लगाएं. ग्लिसरीन स्किन को मॉइस्चरीज़ड रखेगा और बीटरूट नेचुरल ब्लश देगा.
गुडहल के फूल को क्रश करके उसका रस निकालें. इस रास को चीक्स पर लगाएं. यह भी नेचुरल ब्लश के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
अगर आप डार्क स्किन टोन के हैं तो कोको पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. हल्का सा कोको पाउडर लेकर उसे चीक्स पर लगाएं.
गाजर का रस लेकर चीक्स पर लगाएं. इससे नेचुरल ग्लो और ब्लश मिलेगा.
बीटरूट का रस लेकर उसे कॉटन बॉल या अपने फिंगरटिप से गालों पर लगाएं. धीरे-धीरे ब्लेंड करें. ध्यान रहे कि ज़्यादा बीटरूट का इस्तेमाल ना करें.