Homemade Blush: घर पर ब्लश बनाने के 6 आसान तरीके

By Editorji News Desk
Published on | Dec 30, 2023

होममेड ब्लश

घर पर ब्लश लगाने के लिए आप कुछ नेचुरल चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां कुछ तरीके हैं.

पोमेग्रेनेट जूस ब्लश

अनार का रस भी नेचुरल ब्लश के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. अनार के रस को कॉटन बॉल या ब्रश से चीक्स पर लगाएं.

ग्लिसरीन और बीटरूट

बीटरूट के रस में थोड़ा सा ग्लिसरीन मिलाएं. फिर इसे चीक्स पर लगाएं. ग्लिसरीन स्किन को मॉइस्चरीज़ड रखेगा और बीटरूट नेचुरल ब्लश देगा.

हिबिस्कस ब्लश

गुडहल के फूल को क्रश करके उसका रस निकालें. इस रास को चीक्स पर लगाएं. यह भी नेचुरल ब्लश के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

कोको पाउडर ब्लश

अगर आप डार्क स्किन टोन के हैं तो कोको पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. हल्का सा कोको पाउडर लेकर उसे चीक्स पर लगाएं.

गाजर का ब्लश

गाजर का रस लेकर चीक्स पर लगाएं. इससे नेचुरल ग्लो और ब्लश मिलेगा.

बीटरूट ब्लश

बीटरूट का रस लेकर उसे कॉटन बॉल या अपने फिंगरटिप से गालों पर लगाएं. धीरे-धीरे ब्लेंड करें. ध्यान रहे कि ज़्यादा बीटरूट का इस्तेमाल ना करें.