फेस स्क्रब करने से डेड स्किन रिमूव हो जाती है. साथ ही, स्किन ग्लोइंग भी दिखती है, लेकिस्क्रब करने से पहले कुछ बातों का जानना जरूरी है.
स्क्रब में किन इंग्रीडियंट्स का इस्तेमाल किया गया है, यह जानने के बाद ही स्क्रब खरीदना चाहिए.
स्किन पर किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले स्किन टाइप जानना जरूरी है.
स्किन को स्क्रब करने के लिए सबसे पहले मेकअप रिमूव करें. इसके बाद स्क्रब का इस्तेमाल करें.
स्क्रब करते वक्त स्पीड का ध्यान रखें. ज्यादा तेज से स्क्रब करने से स्किन छिल सकती है.
स्क्रब लगाने से पहले चेहरे को पानी से धो लें, ताकि स्क्रब स्किन में अच्छे से लग जाए.
स्क्रब करने का तरीका जानना जरूरी है. सबसे पहले गाल, फोरहेड और फिर आखिर में टी-जोन पर स्क्रब लगाना चाहिए.