अगर आप होली पर भांग पी रहे हैं तो पहले से ही नशे उतारने के टिप्स याद कर लें.
नींबू नशा उतारने का सबसे कारगर तरीका है फिर चाहे भांग का नशा हो या अल्कोहल का.
भांग का नशा उतारने के लिए अदरक भी खा सकते हैं. अदरक को छीलकर उसे थोड़ा थोड़ा करके खा सकते हैं. इसे पानी से भी निगल सकते हैं.
घी या मक्खन खान से भी भांग का नशा उतारा जा सकता है. आप इसे किसी चीज़ में मिलाकर भी दे सकते हैं.
इमली खाने से भी भांग का नशा उतर सकता है. इमली को आप ऐसे भी खा सकते हैं और आप चाहें को पानी में घोलकर भी पी सकते हैं.
संतरा या मौसमी जैसे फल खाने से भी नशे को कम किया जा सकता है.
छाछ खट्टी होती है इसलिए आप छाछ भी पी सकते हैं. इससे हैंगओवर में आराम मिल सकता है.