होली एक ऐसा त्योहार है जब खूब मौज मस्ती की जाती है. अगर आप भी होली पार्टी कर रहे हैं और भांग पीने का प्लान बना रहे हैं तो पहले इसे पढ़ लें.
भांग को अल्कोहल के साथ मिक्स करके न पीएं. इससे बहुत ज्यादा नशा हो सकता है और हेल्थ पर भी असर पड़ सकता है.
भांग पीने से शरीर डिहाइड्रेट हो सकता है इसलिए भांग का सेवन करें तो साथ में पानी भी पीते रहें. आप चाहें तो फ्रूट्स भी खा सकते हैं.
भांग के साथ में तला हुआ खाना न खाएं. इससे शरीर में टॉक्सिन बढ़ सकते हैं.
ऐसे ही किसी भी दुकान से भांग न खरीदें, बल्कि इसे ऑथराइज्ड सरकारी दुकान से ही खरीदें. लोकर दुकानदार कैमिकल और कलर वाली भांग दे सकते हैं.
अगर आपको कोई हेल्थ से जुड़ी समस्याएं हो तो भांग न पीएं. इससे सेहत बिगड़ सकती है.
कभी भी खाली पेट भांग न पीएं. खाली पेट भांग पीने से आपको उल्टी और सिरदर्द हो सकता है.
भांग पीने के बाद सिरदर्द हो जाए तो पेनकिलर न लें. इससे जी मिचला सकता है. आप इससे बचने के लिए ठंडे पानी से नहा सकते हैं.