Holi 2024: होली पर पीने वाले हैं भांग? इन 7 बातों का रखें ध्यान

By Editorji News Desk
Published on | Mar 19, 2024

होली पार्टी का प्लान

होली एक ऐसा त्योहार है जब खूब मौज मस्ती की जाती है. अगर आप भी होली पार्टी कर रहे हैं और भांग पीने का प्लान बना रहे हैं तो पहले इसे पढ़ लें.

अल्कोहल से साथ न पीएं

भांग को अल्कोहल के साथ मिक्स करके न पीएं. इससे बहुत ज्यादा नशा हो सकता है और हेल्थ पर भी असर पड़ सकता है.

हाइड्रेटिड रहें

भांग पीने से शरीर डिहाइड्रेट हो सकता है इसलिए भांग का सेवन करें तो साथ में पानी भी पीते रहें. आप चाहें तो फ्रूट्स भी खा सकते हैं.

फ्राइड खाना न खाएं

भांग के साथ में तला हुआ खाना न खाएं. इससे शरीर में टॉक्सिन बढ़ सकते हैं.

ऑथराइज्ड दुकान से खरीदें

ऐसे ही किसी भी दुकान से भांग न खरीदें, बल्कि इसे ऑथराइज्ड सरकारी दुकान से ही खरीदें. लोकर दुकानदार कैमिकल और कलर वाली भांग दे सकते हैं.

बीमारी में न पीएं

अगर आपको कोई हेल्थ से जुड़ी समस्याएं हो तो भांग न पीएं. इससे सेहत बिगड़ सकती है.

खाली पेट न पीएं

कभी भी खाली पेट भांग न पीएं. खाली पेट भांग पीने से आपको उल्टी और सिरदर्द हो सकता है.

पेनकिलर न लें

भांग पीने के बाद सिरदर्द हो जाए तो पेनकिलर न लें. इससे जी मिचला सकता है. आप इससे बचने के लिए ठंडे पानी से नहा सकते हैं.