Holi 2024: व्हाइट कपड़े पहनकर होली पार्टी का यूं करें सपना पूरा

By Editorji News Desk
Published on | Mar 21, 2024

होली पार्टी में व्हाइट कपड़े

सेलेब्स की तरह होली पार्टी पर सफेद कपड़े पहनने का सपना पूरा करना चाहते हैं तो सेलेब्स से ही व्हाइट आउटफिट के आइडिया ले सकते हैं.

कृति सेनन

कुर्ता और साड़ी पहनकर बोर हो गए हैं तो कृति सेनन से व्हाइट ड्रेस की इंस्पिरेशन ले सकते हैं.

खुशी कपूर

क्यूट और एलिगेंट ड्रेस चाहते हैं तो खुशी कपूर की तरह मिनी ड्रेस पहन सकते हैं.

सोनम कपूर

होली पार्टी पर सोनम कपूर की तरह ऐसी व्हाइट फ्लोरल ड्रेस पहन सकते हैं.

विक्की कौशल

ट्रेडिशनल पहनना चाहते हैं तो विक्की कौशल की तरह व्हाइट कुर्ता दुपट्टा के साथ पहन सकते हैं.

वरुण धवन

बेसिक लुक के लिए वरुण धवन की तरह सिंपल व्हाइट टी-शर्ट जीन्स के साथ पहन सकते हैं.

शाहिद कपूर

होली पार्टी में हटके दिखना चाहते हैं तो शाहिद कपूर के इस लुक को ट्राई कर सकते हैं.