होली पर गुजिया न हो ये कैसे हो सकता है. होली पार्टी पर गुजिया जरूर शामिल करें. आज कल ट्रेडिशनल गुजिया के साथ-साथ समोसा की शेप में भी गुजिया आती है.
होली पार्टी में नमकपारो को आप नमकीन के तौर पर सर्व कर सकते हैं.
नमकपारो के साथ-साथ आप मठरी भी पार्टी में रख सकते हैं.
भई होली पार्टी तो ठंडाई के बिन अधूरी है. पार्टी में एनर्जी बरकरार रखने के लिए ठंंडाई होनी ही चाहिए.
होली पर दही भल्ले भी खूब बनाए और खाए जाते है. अपनी पार्टी में आप इन्हें शामिल कर सकते हैं.
होली पार्टी पर आलू, पनीर, प्याज़ या फिर मिक्स पकौड़े सर्व कर सकते हैं.
समोसा तो ऐसा स्नैक है जिसे आप हर पार्टी में फिट कर सकते हैं.