होली के रगों के कारण स्किन और बाल खराब हो सकते हैं.चलिए जानते हैं होली के रंगों से बाल और स्किन को खराब होने से कैसे बचाएं.
होली के रंगों से अपने बालों को बचाने के लिए तेल लगाएं. तेल लगाने से बाल डैमेज नहीं होंगे.
होली के रंगों से स्किन ड्राई हो जाती है. इसलिए अपनी स्किन को मॉइश्चराइजर करें.
होली के बाद स्किन पर फेस मास्क का इस्तेमाल करें. फेस मास्क आपकी स्किन को हेल्दी रखने का काम करेगा.
खुले बालों में होली न खेलें. इसके बजाय, ब्रेड हेयरस्टाइल बनाएं, ताकि रंग पूरे बालों में न लगे.
होली से पहले सही स्किन और हेयर केयर रूटीन फॉलो करें. स्किन और बालों पर नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करें.