Holi Care: होली के रंगों से ऐसे करें स्किन और बालों को प्रोटेक्ट

By Editorji News Desk
Published on | Mar 16, 2024

होली केयर

होली के रगों के कारण स्किन और बाल खराब हो सकते हैं.चलिए जानते हैं होली के रंगों से बाल और स्किन को खराब होने से कैसे बचाएं.

तेल लगाएं

होली के रंगों से अपने बालों को बचाने के लिए तेल लगाएं. तेल लगाने से बाल डैमेज नहीं होंगे.

स्किन को करें मॉइश्चराइज़

होली के रंगों से स्किन ड्राई हो जाती है. इसलिए अपनी स्किन को मॉइश्चराइजर करें.

फेस मास्क

होली के बाद स्किन पर फेस मास्क का इस्तेमाल करें. फेस मास्क आपकी स्किन को हेल्दी रखने का काम करेगा.

ब्रेड हेयरस्टाइल बनाएं

खुले बालों में होली न खेलें. इसके बजाय, ब्रेड हेयरस्टाइल बनाएं, ताकि रंग पूरे बालों में न लगे.

सही रूटीन करें फॉलो

होली से पहले सही स्किन और हेयर केयर रूटीन फॉलो करें. स्किन और बालों पर नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करें.