हींग में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है जो सिरदर्द दूर करने में मदद कर सकता है. ये सिर की ब्लड वेसल्स में सूजन को कम करने में भी मददगार हो सकता है.
हींग में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए अच्छे होते हैं. रोजाना एक गिलास हींग का पानी पीने से सांस से जुड़ी परेशानियों से बचाव हो सकता है.
हींग का पानी मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है जिससे शरीर में एक्स्ट्रा फैट जमा नहीं होता है और शरीर का वजन घटता है.
हींग डाइजेस्टिव सिस्टम से सभी टॉक्सिक सब्स्टांसेस को बाहर निकालती है जिससे अपच जैसी समस्याएं होती नहीं होती हैं. ये पेट के PH लेवल को नॉर्मल रखता है
हींग में एंटी-वायरल और एंटीबायोटिक जैसे गुण अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और सूखी खांसी में आराम दिलाते है. ये छाती की जकड़न और कफ को मिटाने में भी मदद करती है
पीरियड में पीठ और पेट के निचले हिस्से के दर्द से छुटकारा पाने के लिए हींग एक बढ़िया उपाय है. ये ब्लड थिनर की तरह काम करता है और ब्लड फ्लो को बढ़ाता है
अगर मसूड़ों से खून बहता हो या दांतों में कोई परेशानी हो तो 1 कप पानी में हींग का छोटा टुकड़ा और लौंग उबालें. गुनगुना होने पर पानी से कुल्ला कर लें
हींग का पानी बनाने के लिए आपको एक गिलास गरम पानी में आधा चम्मच हींग का पाउडर मिलाना है. आप इस पानी को सुबह खाली पेट पी सकते हैं.